बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बक्सर में एकबार फिर बेलगाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है और एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी है। गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बेखौफ अपराधियों का तांडव
ये पूरा मामला बक्सर के इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के दलसागर के पास बेलाउर गांव की है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला, जिसके बाद बुरी तरह जख्मी हरेन्द्र चौधरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया है लेकिन फिर परिजनों ने उन्हें आरा के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां तीन घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बॉडी से बुलेट निकाल दिया गया है।
स्थिर बनी हुई है मरीज की हालत
फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन अब भी मरीज को 72 घंटों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टर चंदन कुमार की माने तो ऑपरेशन के दौरान दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। बाद में दो यूनिट अतिरिक्त ब्लड चढ़ाया जाएगा।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।