NationalTrendingViral News

15 लाख की हायाबूसा बाइक से खाना डिलीवर करने निकला शख्स, उड़े सबके होश!

Google news

आपको जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘धूम’ तो याद ही होगी. उस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक बाइक चलाई थी, जिसका नाम था ‘हायाबूसा’. सुज़ुकी कंपनी द्वारा निर्मित ये एक स्पोर्ट्स बाइक है जो भारत में जॉन अब्राहम के चलाने के बाद से बहुत लोकप्रिय हो गई थी. भारत में धीरे-धीरे इसकी डिमांड बढ़ गई थी. ये बाइक इतनी महंगी है कि इसे चलाने वाले जरूर कोई करोड़पति व्यक्ति होगा.

अब जो आदमी करोड़पति होगा, वो फूड डिलीवरी जैसे कार्य नहीं करेगा. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खाने की डीलवरी करता नजर आ रहा है और वो हायाबूसा बाइक चला रहा है. उसे रोड पर चलते देख लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं और उनके होश उड़ जा रहे हैं!

इंस्टाग्राम यूजर हरप्रीत सिंह @hsbofficial एक कंटेंट क्रिएटर और स्टंटमैन हैं जो कार और बाइक के साथ स्टंट करते हुए कई तरह के वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक हायाबूसा बाइक पर जोमैटो फूड डिलीवरी करने निकले हैं. जो व्यक्ति फूड डिलीवरी का काम करता है, उसकी आमदनी इतनी नहीं हो सकती कि वो हायाबूसा जैसी बाइक खरीद ले और अगर कोई बहुत अमीर व्यक्ति है, तो उसे फूड डिलीवरी की जरूरत नहीं है.

हायाबूसा से जोमैटो की डिलीवरी करता दिखा शख्स

बस इन्हीं सब कारणों से ये देखकर लोगों को हैरानी हो रही है कि हरप्रीत हायाबूसा बाइक पर जोमैटो की फूड डिलीवरी कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारत में हायाबूसा बाइक की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा है. वीडियो में वो लाल बाइक पर बैठे हैं. पीछे उन्होंने जोमैटे का बैग लगाया और खुद जोमैटो की टीशर्ट पहने हैं.

बीच-बीच में स्टंट करते भी दिख जा रहे हैं. उनके साथ जोमैटो का एक और डिलीवरी बॉय नजर आ रहा है, जो स्प्लेंडर जैसी साधारण गाड़ी पर चल रहा है. मुमकिन है कि हरप्रीत सिर्फ जोमैटो का प्रचार करने के लिए इतनी महंगी गाड़ी पर जोमैटो की टीशर्ट पहनकर चल रहे हों.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण