Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोतिहारी में कुर्की जब्ती का महाअभियान, एक साथ 100 से ज्यादा अपराधियों के घर पर चला कानून का हथौड़ा

ByLuv Kush

मार्च 21, 2025
IMG 2490

पूर्वी चम्पारण जिले में मोतिहारी पुलिस ने महाकुर्की अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जिले के 56 थानों में 100 से अधिक अपराधियों और आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती की जा रही है। इस अभियान के दौरान शराब माफिया, अपहरण और हत्या के आरोपी,, ड्रग्स माफिया एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

इस मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद थे। इन अपराधियों के घरों पर जाकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी। खास बात यह रही कि न्यायालय के आदेश पर एक साथ कई अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती की गयी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस अभियान के तहत 100 से ज्यादा अपराधियों और आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए समय दिया गया था, लेकिन जो लोग निर्धारित समय सीमा के भीतर सरेंडर नहीं किए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कुर्की जब्ती अभियान में 56 थाना क्षेत्र के 100 से अधिक बदमाशों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी। इनके घर पर कानून का हथौड़ा चलाया गया और आगे भी यह अभियान जारी रहेगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की माने तो यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। कुर्की जब्ती के पहले इन अपराधियों को आत्मसमर्पण करने का समय लिया गया था लेकिन अपराधियों ने कोर्ट का आदेश नहीं माना जिसके बाद कुर्की जब्ती का यह महाअभियान चलाया जा रहा है।

सोहराब आलम की रिपोर्ट

 

NewsDeatilsf5ee363165d64261b5ae936813d08f48165NewsDeatils192815c66b0f4c178af34668e122ee60166NewsDeatilsbd7f5c7deac548b2b7f1faab7125a40d167NewsDeatils85eaa4b9eeb9413b9dde871bf7bdaf5f169NewsDeatils61e973ab69a345629dfee8e761a4937d174NewsDeatilsbdde2552733b499b92e534b698c5e709173NewsDeatilsbd277b8a6a33470eb79a5993bece37f8172NewsDeatilsa7971065f00048a0a8d9977beb412b6a171NewsDeatilsf17685bf250a481b99f6a5b252f487c7170NewsDeatilsf31d5fd844c747ddaa6f67bc4104395b168


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading