Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बक्सर में ट्रक-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, दोनों वाहनों के चालक समेत तीन लोगों की मौत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2024
1200 675 23173492 488 23173492 1734885405736

बिहार के बक्सर जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. दो लागों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची. बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच चुके थे. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.

कैसे हुआ हादसा

औद्योगिक थाना क्षेत्र के वीरकुंवर सिंह सेतु पर हादसा हुआ. बताया जाता है कि ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुई है. इस घटना में ट्रैक्टर और ट्रक दोनों के चालक की मौत हो गयी. इनके अलावा एक और व्यक्ति की मौत हुई है. यह पता नहीं चल पाया है कि तीसरा मृतक ट्रक या फिर ट्रैक्टर पर सवार था. हादसा में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

“ट्रैक्टर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है. गंगा ब्रिज पुल पर हुए इस हादसे में ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.”- संजय कुमार, औद्योगिक थाना प्रभारी

क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर भोजपुर का रहने वाला था. जबकि ट्रैक्टर चालक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाले था. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक की गलती के कारण यह सड़क हादसा हुआ है. बिहार-यूपी के बॉर्डर पर हुए इस भीषण सड़क हादसे से लोग सहम गए हैं. हादसा के कारण यातायात भी प्रभावित रहा.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading