Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के बैनर तले सदर एसडीएम की अध्यक्षता में पूजा समिति की हुई बैठक

20231109 090611

भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित अतिप्राचीन बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में आगामी त्योहार दीपावली,काली पूजा और छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के बैनर तले सदर एसडीएम धनंजय कुमार की अध्यक्षता में मेढ़पतियों और पूजा समिति के सदस्यों के बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार,नाथनगर थानाध्यक्ष मो महताब खान,ललमटिया ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार,मधुसुदनपुर ओपी के एसआई आदर्श कुंदन,नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति अध्यक्ष पप्पू यादव,महामंत्री देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव,नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान,अमरकांत मंडल समेत सभी मेढ़पति और पूजा समिति और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

वहीं इस बैठक के दौरान सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि सभी मेडपतियों को आगामी त्यौहार काली पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है और लाइसेंस में दिए गए समय और नियमों का हर संभव पालन करने की अपील की।उन्होंने कहा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णत बैंड रहेगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Screenshot 20231109 090417 WhatsApp

भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा में सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। वही विसर्जन जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

SDM

सादे लिबास में भी पुलिस बल इलाके में भ्रमणशील रहेंगे उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द वातावरण में त्योहार मानने की अपील की।वहीं पुलिस लाइन भागलपुर के डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी,पूजा पंडाल व विसर्जन रूट में अर्ध सैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *