Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में मंजूषा कला विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर की गयी विषहरी मंजूषा महारानी विकास समिति की बैठक

ByRajkumar Raju

जुलाई 29, 2024
a3935e84 b5dc 4141 ba91 1234bf58864c

भागलपुर में रविवार को विषहरी मंजूषा महारानी विकास समिति की एक कामकाजी बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता सोमनाथ शर्मा ने किया। वहीं मंच संचालन महासचिव शशि शंकर राय द्वारा किया गया। इस बैठक में शशि शंकर राय महासचीव द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव रखा गया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया की मंजूषा कला में रुचि रखने वाले को संस्था में जोड़ा जायेगा।

भागलपुर की मंजुषा कला विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। मंजूषा के मंदिर संस्थाओं से बात करके उसकी असुविधाओं को दूर की जाएगी। मंजूषा के प्रचार प्रसार पर संस्था द्वारा काम किया जायेगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, महासचीव शशि शंकर राय, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, एवं सदस्य निरंजन कुमार सिंहा, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, मनोज कुमार, बब्लू शर्मा, शिव कुमार सिंह, योगेश नाथ पांडेय शामिल थे।