अंग सेवा समिति बूढ़ानाथ भागलपुर द्वारा छठ पूजा को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

IMG 20241017 WA0032

भागलपुर :आज दिनांक 17 10 2024 को अंग सेवा समिति बूढ़ानाथ भागलपुर की एक आम सभा शिला विवाह भवन बाबा बूढ़ानाथ रोड में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी छठ पूजा को सफल करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता अंग सेवा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू के द्वारा हुआ सर्वप्रथम समिति के सचिव ठाकुर मोहित सिंह गप्पू के द्वारा उपस्थित पदाधिकारी को मंचासिन कराया गया और प्रशाल में उपस्थित सभी सदस्यों को समिति के स्थापना काल के सदस्य स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ पंडित जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु आग्रह किया गया समिति के महामंत्री प्रवीण कुमार जी पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे।

एजेंडा के मुताबिक सबसे पहले वर्ष 2023 24 के आय वय का ब्यूरो सदन में रखा गया जिसे सदन के द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तक पश्चात समिति ने यह निर्णय लिया की एक बैंक अकाउंट भी खोला जाए इसके बाद छठ पूजा में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे घाट की व्यवस्था टेंट पंडाल लाइट एवं साउंड सिस्टम गंगा महा आरती खिचड़ी महाभोग दूध शरबत चाय बिस्किट वछठ व्रतियों के पारण हेतु दही पेड़ा आदि की व्यवस्था के लिए एक उप समिति बनाया गया जिसमें क्रमशः अभय घोष सोनू प्रवीण कुमार मनोज गुप्ता ओमप्रकाश मंडल विनय सिन्हा ठाकुर मोहित सिंह गप्पू राजकुमार अश्विनी गुप्ता रंजीत शाह दीपक कुमार आलोक तिवारी विशाल कुमार पप्पू पंडित जी कैलाश हरी लव कुमार राजेश टंडन रमन कुमार धर्मेंद्र कुमार व कन्हैया कपूर सुरेंद्र सिंह धर्मवीर सिन्हा कर्नल सिंह संदीप सिंहा प्रशांत घोष आदि लोगों को उप समिति का प्रभाव दिया गया है सर्वसम्मति से बैठक में घाट में पानी की स्थिति को देखते हुए पुनः अगले सप्ताह समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी के द्वारा घाट का निरीक्षण कर घाट को सिद्ध बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा बैठक में श्री सीतांशु मिश्रा सुनील शाह सुधीर भगत प्रहलाद चौधरी शुभम कुमार विनय भगत अभिराज आनंद के अलावा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे बैठक के दरमियां समिति के संरक्षक वार्ड पार्षद श्री संजय सिंह के द्वारा मुख्य रूप से युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ने एवं कार्य की भागीदारी को बढ़ाने की चर्चा की गई मुख्य पुरोहित पंडित रमेश चंद्र झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया और अंत में समिति के सदस्य स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रसाद और पंडित जी के और सामाजिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.