भागलपुर में लग रहे जाम की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए कमिश्नर 9 अक्टूबर को बैठक करेंगे। इसमें राजस्व, विकास, स्वास्थ्य और यातायात के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विकास के लिए जिन योजनाओं पर काम चल रहा है, उस पर भी विमर्श किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है।