बेतिया में बकरी चरा रहे एक अधेड़ पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही मौत

IMG 4325 jpegIMG 4325 jpeg

बेतिया में बाघ के हमले से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना मंगुराहा रेंज के सटे जंगल की है। जहां इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के वन बैरिया गांव निवासी स्वर्गीय सामलाल महतो के 50 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव महतो के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वो बकरी लेकर जंगल में चराने गया था तभी जंगल से निकलकर बाघ ने इंद्रदेव महतो पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से इंद्रदेव महतो की मौत हो गई। बाघ इंद्रदेव महतो को 500 मीटर घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया। बता दें कि मृतक मंगलवार को पांच बकरी को लेकर जंगल से सटे सरेह में चराने गया हुआ था जब बकरी भाग कर घर आ गई थी।

इंद्रदेव महतो जब घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तब पता चला कि बाघ ने इंद्रदेव महतो पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

whatsapp