मुजफ्फरपुर में सीएसपी लूटने आए बदमाश को लगी गोली, भीड़ ने पीटा

20240830 122630

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र की अनंत कमतौल पंचायत के जमीन हाट गांव में गुरुवार सुबह सीएसपी में लूट के दौरान अपराधी की फायरिंग में उसके ही साथी को गोली लग गई। घायल साथी को मौके पर छोड़कर दो अन्य अपराधी फरार हो गए। भागने के दौरान अपराधियों की लोडेड पिस्टल मौके पर गिर गई। भीड़ ने गोली लगने से घायल अपराधी तुर्की थाना के खरौना डीह गांव निवासी आकाश कुमारको पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इस बीच वारदात की जानकारी कुढ़नी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अपराधी आकाश को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है।

जमीन हाट गांव में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी है। वारदात के वक्त संचालक संतोष कुमार समेत करीब 10 ग्राहक सीएसपी में मौजूद थे। पूरी घटना सीएसपी के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सुबह करीब नौ बजे एक बाइक से तीन अपराधी सीएसपी के बाहर पहुंचे। इसके बाद दो अपराधी सीएसपी के अंदर गए। इन अपराधियों में एक ने सफेद और दूसरे ने काला शर्ट पहन रखा था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.