पटना में लापता युवक की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, बिहार सरकार के मंत्री से मिलने गया था घर से बाहर

Murder Crime Scene

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ठेकेदार की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के मुताबिक पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है। निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है। यह मोकामा प्रखंड के मरांची थाना इलाके में बादपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि अनुराग 30 दिसंबर 2024 को घर से निकला था। जाते समय बताया था कि किसी काम से बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री से मिलने जा रहा है। थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटने के बाद पत्नी ने फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद फिर फोन करने पर बात नहीं हो सकी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

वहीं, इस निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिवार वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। हालांकि, पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक हथौड़ा भी बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि दो वर्ष पूर्व अविनाश ने 9 लाख रुपये उधार लिए थे। इनमें से उसने 2 लाख रुपये वापस किए थे। परिजनों के अनुसार, अविनाश ने अनुराग को फोन करके किसी कार्य में सहायता के लिए बुलाया था।

Related Post
Recent Posts