Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय में परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, गंगा नदी में डूबे 3 भाई; 2 की मौत, एक लापता

ByLuv Kush

मार्च 10, 2025
IMG 1918

बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में डूबकर दो सगे भाई की मौत हो गई तथा एक अन्य लापता हो गया।

नहाने के क्रम में तीन बच्चे गहरे पानी में डूबे
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छितरौरचक घाट पर गंगा नदी में पांच बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गये। इस घटना में दो सगे भाई की डूबकर मौत हो गयी तथा एक अन्य लापता हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान छितरौर गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार और अवनीश कुमार के रूप में की गयी है। लापता मुकेश कुमार की तलाश की जा रही है। वह मृतकों का चचेरा भाई है।

इधर पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *