जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित चेकपोस्ट पर चलता कंटेनर धू-धूकर जलने लगा. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण एनएच पर वाराणसी जाने वाले लेन में भीषण जाम लग गया.
चलते कंटेनर में लगी आग: कंटेनर चालक ने बताया कि कंटेनर औरंगाबाद से सामान गिराकर वापस नोएडा जा रहा था. इसी दौरान मोहनिया एनएच 2 समेकित चेकपोस्ट के पास अचानक चलते कंटेनर में आग लग गई. जिसके बाद उसके गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर कूद गया. वहीं, आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह वाहन में लगी आग पर काबू पाया.
“औरंगाबाद से माल उतारकर वापस नोएडा जा रहा था कि अचानक ट्रक की बैटरी फट गई. जिस वजह से आग लग गई. हालांकि ट्रक में कोई भी सामान लोड नहीं था लेकिन कंटेनर जल गया है.”- सद्दाम हुसैन, कंटेनर चालक
क्या बोले फायर बिग्रेड कर्मी?: वहीं, फायर बिग्रेड के कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि मोहनिया थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली थी कि एनएच 2 पर उसरी गांव के पास एक कंटेनर में आग लग गई है. जिसके बाद हम लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इंजन काफी गर्म होने की वजह से आग लगी थी. फिलहाल चालक और खलासी सुरक्षित हैं लेकिन कंटेनर का इंजन सहित अगला हिस्सा जल गया है.