भागलपुर में बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, शहर को ट्रैफिक फ्री सिटी बनाएगी सरकार

20240102 163103

भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पटना की तरह भागलपुर में भी फ्लाईओवर का जाल बिछाने की तैयारी हो रही है। अभियंताओं ने बताया कि किसी भी शहर में फ्लाईओवर बनाने से पहले ट्रैफिक सर्वे कराया जाता है। यहां ड्रोन से भी सर्वे होगा। ताकि एक फ्रेम में तीन-चार सड़कों की स्थिति दिख सके। सर्वे में ही ऑटो, ई-रिक्शा के दैनिक परिचालन का भी आकलन होगा। अभी प्रतिदिन करीब 25 हजार ऑटो और ई-रिक्शा शहरी क्षेत्र में दौड़ती है। संकरी सड़क पर जाम का कारण ई-रिक्शा की भरमार भी है। संभव है ऑड-इवन सिस्टम पर ई-रिक्शा का परिचालन भविष्य में कराया जा सके।

बरारी पुल घाट से सटकर एसएम कॉलेज, बूढ़ानाथ घाट, किलाघाट होते हुए चंपानगर के पुल से जोड़ा जाए। इससे रिंग रोड की मांग भी पूरी हो सकेगी। बायपास रोड से नाथनगर के रास्ते सुल्तानगंज जाने के लिए आउट गोइंग हो जाता है।

फ्लाइओवर ब्रीज एक प्रकार का सेतु होता है जो एक मुख्य मार्ग को एक ऊचे स्तर से दूसरे स्तर पर ले जाता है, इससे वाहनों को अनुप्रयोगित क्रॉस करने में सुविधा होती है।

सर्वे रिपोर्ट के बाद ही सरकार उच्चस्तरीय निर्णय लेती है। जब काम का जिम्मा मिलेगा तब देखेंगे। अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

– अनिल कुमार सिंह, एई, पुल निगम।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.