Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में खुला नया फूड, डांस और मस्ती का हब: Galverch The Lounge

ByLuv Kush

जनवरी 30, 2025
IMG 0320

पटना में अब मेट्रो शहर की तर्ज पर शानदार स्वाद, डांस और मस्ती का पूरा अनुभव मिलेगा। गांधी मैदान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित होटल गार्गी ग्रेंड में खुला है Galverch The Lounge, जो आपके फूड और एंटरटेनमेंट के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करता है। इसकी जानकारी आज पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल मैनेजर विवेक कुमार, एचआर स्निग्धा पांडेय, मास्टर शेफ अजीजुल, ऑपरेशन मैनेजर गौतम शंकर और चीफ इंजीनियर मिथिलेश भारती ने संयुक्त रूप से दी।

यह लौंज खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो स्वादिष्ट खाना खाने के साथ-साथ डांस फ्लोर की मस्ती का भी आनंद लेना चाहते हैं। यहाँ आपको अनलिमिटेड फूड और एक बेहतरीन डांस फ्लोर का मिक्सचर मिलेगा। इसके साथ ही कॉकटेल बार में नॉन-एल्कोहलिक बेवरेज का आनंद भी लिया जा सकता है। यहाँ पर चाइनीज़, फ़्रेंच, इंडियन, थाई, जैसे लगभग दो दर्जन से ऊपर खाने की वेराइटी मिलेगी साथ हीं लगभग 15 से ऊपर तरह का डेज़र्ट्स और 8 से ज़्यादा स्टार्टर का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

Galverch The Lounge की एक और खास बात यह है कि यहां आप घंटे के हिसाब से एन्जॉय कर सकते हैं। यहां सिर्फ खाने का मजा नहीं मिलेगा, बल्कि लाइव डीजे, स्मोकिंग रूम, कराओके और Wi-Fi जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। डीजे लवर पूरे हॉल को अपने कलर थीम पर डेकोरेट करवा सकते हैं. अब पटना के लोग और पर्यटक Galverch The Lounge में मस्ती, स्वाद और डांस का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

इसका लंच पैकेज 1 घंटा: कपल के लिए ₹599, स्टैग के लिए ₹799 (टैक्स के साथ), 2 घंटा: कपल के लिए ₹699, स्टैग के लिए ₹799 (टैक्स के साथ) और 3 घंटा: कपल के लिए ₹499, स्टैग के लिए ₹599 (टैक्स के साथ) में मिलेगा, जबकि डिनर पैकेज 1 घंटा: कपल के लिए ₹699, स्टैग के लिए ₹899 (टैक्स के साथ), 2 घंटा: कपल के लिए ₹799, स्टैग के लिए ₹899 (टैक्स के साथ) और 3 घंटा: कपल के लिए ₹599, स्टैग के लिए ₹699 (टैक्स के साथ) होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading