भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में हुए बम विस्फोट मामले में नई बात सामने आई है। विस्फोट में जख्मी हुए बच्चे राजा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि विस्फोट से पहले कोई अंजान शख्स उसके घर में घुसा था। उन अंजान शख्स पर ही बम लेकर आने और विस्फोट करने का आरोप लगाया जा रहा है।
विस्फोट में जख्मी आरिफ ने पुलिस को बताया था कि राजा ही बम लेकर आया था और पटक दिया। गौरतलब है कि एक अक्टूबर को खिलाफत नगर में हुए बम विस्फोट में वहां खेल रहे आठ बच्चे जख्मी हो गए थे।