अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंगवार मामले में अब एक नया मोड़ निकलकर सामने आया है। जहां पुलिस ने सोनू- मोनू की बहन और पूर्व मुखिया नेहा कुमारी और मोनू की पत्नी निशु कुमारी पर एफआईआर दर्ज की है।यह प्राथमिकी न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के लिए दर्ज किया गया है। इसके बाद अब इनलोगों कि भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
दरअसल, बीते दिन न्यायालय के आदेश पर पुलिस मोनू के घर पर इश्तेहार चस्पा करने पहुंची थी। जिसका विरोध मोनू की बहन सह पूर्व मुखिया नेहा कुमारी एवं मोनू की पत्नी निशु कुमारी ने की। इसके बाद दोनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके बाद पचमहला परिoपुoआoनिo सुजीत कुमार यादव के द्वारा पंचमाला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कराया गया।
जिसमें जिक्र किया गया कि अभियुक्त मोनू के घर पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया जाने लगा तो अभियुक्त मोनू कुमार की बहन नेहा कुमारी ने काफी आक्रामक तेवर दिखाते हुए, अनाप-शनाप बोलते हुए पुलिस को धमकी देते हुए बोलने लगी कि इश्तेहार नहीं चिपकाने देंगे तथा हाथ से धक्का देते हुए इश्तेहार छीनने का प्रयास की। जब महिला पुलिस बल मना की तो उसके साथ भी धक्का मुक्की करने लगी। किसी प्रकार से अभियुक्त मोनू कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।
बीते दिन मोकामा गोलीकांड मामले में पुलिस ने जलालपुर गांव में फरार मोनू समेत तीन के घर पर ढोल बाजे के साथ इश्तेहार चस्पा। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के लगभग आठ थानों की पुलिस एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रही। वहीं इश्तेहार चिपकाए जाने का तीनों के परिवार ने विरोध किया। वहीं जब पुलिस मोनू के घर पर इश्तेहार चस्पा कर रही थी। जिसका सोनू मोनू की बहन पूर्व मुखिया नेहा कुमारी ने विरोध किया और एएसपी को इश्तेहार चस्पा करने से रोकने का प्रयास किया। इश्तेहार लगाने के बाद एएसपी राकेश कुमार के सामने ही मोनू की पत्नी निशु कुमारी ने इश्तेहार को फाड़ दिया था।