पूर्णिया। केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला निवासी प्रतिष्ठित अखबार से जुड़े छायाकार नीलांबर यादव की पड़ोसियों ने हत्या कर दी। शुक्रवार देर रात पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गए नीलांबर पर ही हमला कर दिया गया।
पत्नी स्वीटी कुमारी के आवेदन पर पुलिस ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। आवेदन में पत्नी ने कहा है कि देर रात 1:24 बजे पड़ोसी नीरज यादव ने विवाद सुलझाने नीलांबर को बुलाया। नीलांबर घर से बाहर गए। जब वो नहीं लौटे तो छोटा भाई पितांबर पड़ोसी के घर गया। वहां देखा कि नीरज यादव, उसका बेटा निशांत यादव, बेटियां ऋचा तथा बहू भवानी कुमारी आदि मिलकर नीलांबर के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर पिताम्बर पर भी प्रमोद ने खन्ती से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने नीलांबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।