बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। डुमराँव के डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी का एक पार्सल बोगी डिरेल हो गयी है। इस घटना से रेलवे के अधिकारियो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पार्सल बोगी के पटरी से उतर जाने से डाउन लाइन प्रभावित हो गया है। इस रूट से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।
बता दें कि इससे पहले बिहार के बक्सर के पास रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार की रात दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। दिल्ली से असम जा रही दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस के 23 डिब्बे बुधवार रात को 9.53 मिनट पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे।