सांप के जहर से तो इंसान की मौत हो जाती है, फिर रेव पार्टियों में इसका नशा कैसे किया जाता है? जानें सभी सवाल के जवाब

GridArt 20231104 142524949

प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं। मामला जहरीले सांपों के जहर की रेव पार्टियों में अवैध सप्लाई से जुड़ा हुआ है। इन सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर सांप का जहर इंसान के शरीर में पहुंच जाए तो उसकी मौत हो जाती है, फिर रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल युवा कैसे करते हैं?

क्या है पूरा मामला?

नोएडा पुलिस ने वन विभाग के साथ 2 नवंबर को छापेमारी की थी, जिसमें 5 लोगों को 9 सांपों के साथ गिरफ्तार किया था। इन 9 में से 5 सांप कोबरा थे, जो बेहद जहरीले होते हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास से एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़ सांप भी मिला था। इसके अलावा आरोपियों के पास से 20 एमएल सांप का जहर भी मिला था। आरोपियों से पता चला था कि सांप के जहर का इस्तेमाल दिल्ली-एनसीआर में रेव पार्टियों में नशे के लिए होता है।

इस मामले में बीजेपी नेता मेनका गांधी के एनजीओ ने ही शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि इस मामले में एल्विश यादव ने ही राहुल नाम के शख्स का नंबर दिया था।

सांप के जहर से रेव पार्टियों में नशा कैसे करते हैं लोग?

दरअसल सांपों को लेकर लोगों के मन में एक फोबिया होता है कि सभी जहरीले होते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते और रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 30 फीसदी सांपों में ही जहर पाया जाता है।

इन सांपों में भी कुछ सांपों के जहर का असर इंसान के दिमाग में होता है और दिमाग सुन्न हो जाता है। वहीं कुछ सांपों के जहर का असर इंसान के खून में होता है, जिससे खून जम जाता है।

आमतौर पर जो लोग नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं, वह उस सांप का जहर लेते हैं, जो दिमाग को सुन्न करता है। हालांकि इस जहर की डोज बहुत हल्की रखी जाती है क्योंकि इसका ज्यादा डोज पैरालाइसेस अटैक ला सकता है।

इस जहर के हल्के डोज से इंसान का दिमाग कुछ घंटों के लिए सुन्न हो जाता है। सांपों के जहर से बना नशा, बाकी नशों से बहुत तेज होता है और उसका असर भी खतरनाक हो सकता है। इसकी ज्यादा मात्रा से मौत हो सकती है।

सांप से कटवाना और सांप के जहर का नशा करने में अंतर

कुछ लोग सीधा सांप से कटवाते हैं और कुछ सांप के नशे से बनी चीजें लेते हैं। इसलिए रेव पार्टियों में संपेरों को बुलाया जाता है और लोगों को सांपों से कटवाया जाता है। इसकी कीमत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है क्योंकि संपेरे मनमाने रुपए चार्ज करते हैं।

वहीं सांप के जहर की एक बूंद की कीमत लाखों में हो सकती है। ऐसे में लोग सांपों के जहर में कुछ केमिकल्स मिलाकर उसका इस्तेमाल करते हैं। कोबरा का जहर सबसे महंगा बिकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts