बिजल बिल कम करने का शख्स ने अजीब जुगाड़

IMG 9806IMG 9806

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर स्क्रोल के बाद एक नया पोस्ट नजर आता है और उसमें क्या दिख जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपना ही सिर पकड़ लेते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वीडियो में शख्स कुछ ऐसा करता दिखता है जो उसने पहले नहीं देखा था। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम तरह के वायरल वीडियो आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स बिजली के मीटर के सामने खड़ा है। वह कहता है, ‘आपको एक टिंडा लेना है और उसे कुछ इस तरह से तोड़ लेना है। तोड़ने के बाद आपको टिंडे को मीटर पर इस तरह से फेरना है। आपका बिल 100 में से सिर्फ 25% आएगा। आप लाइव सबूत देख लें।’ आपको बता दें कि जब वो टिंडे को मीटर पर फेर रहा था तब मीटर के रीडिंग में कुछ फर्क आया था जिसे उसने शायद किसी मशीन की मदद से किया होगा। वायरल होने के लिए शख्स ने वीडियो में कुछ भी जुगाड़ बता दिया और अब वीडियो वायरल हो रहा है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्ल्टफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या क्या चल रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई जादू टोना कर रहे हो या बिजली का बिल कम। तीसरे यूजर ने लिखा- अब टिंडे महंगे हो जाएंगे। चौथे यूजर ने लिखा- करंट लग गए तो टिंडा ही बन जाएगा। एक यूजर ने लिखा- वीडियो पाकिस्तान का लग रहा है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये फेक है, इस पर विश्वास न करें।

whatsapp