घर से लापता शख्स की बेरहमी से हत्या, तालाब में खूंटे से बंधा शव मिलने से सनसनी

IMG 7022 jpegIMG 7022 jpeg

कटिहार में पिछले चार दिनों से अपने घर से लापता व्यक्ति की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। व्यक्ति का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में खूंटे से बंधा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत की है।

दरअसल, आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकर पंचायत स्थित एक तालाब में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव खूंटे से बंधा देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची आजमनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव निवासी 58 वर्षीय वासुदेव मंडल के रूप में हुई है घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक के बेटे ने बताया कि वासुदेव मंडल पिछले चार दिनों से घर से गायब था। परिवार वालों ने बताया कि वासुदेव की हत्या की गई है। तालाब में डुबोकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को खूंटे से बांधकर छोड़ दिया है।

पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली कि जोकर गांव में एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पर शव को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा किस कारण से हत्या की गई है, फिलहाल जांच जारी है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp