इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां पिकअप वैन ने 5 लोगों को रौंद डाला है। इस घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
घटना मानसी थाना क्षेत्र के अमनी इलाके की है जहां इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सड़क किनारे खेलने के दौरान बेलगाम पिकअप वैन ने 5 को रौंद डाला।