भागलपुर : गोशाला परिसर से नौ व 10 मार्च को प्रस्तावित श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई। इस क्रम में गोशाला से कोतवाली चौक व स्टेशन होते हुए सूजागंज बाजार से खलीफाबाग चौक तक ढोल-नगाड़े के साथ समय संस्था के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा। रोहित बाजोरिया ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षक व भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वामी परम तेज, पल्लव हलधर, चेतांशी दीदी, गणेश सुल्तानिया, प्रदीप दास समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
पार्षदों की बैठक
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर पार्षदों की गुरुवार को बैठक हुई। इसका संयोजन वीटीपी श्वेता सुमन ने किया। जबकि अध्यक्षता मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने की।