सन्हौला प्रखंड के भुड़िया महियामा पंचायत और अरार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के भुड़या महियामा और अरार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर City SP सहित जिला और कहलगांव अनुमंडल के एसडीम sdpo डीसीएलआर और कई पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे।भुड़िया महियामा पंचायत में उप प्रमुख निशा देवी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और अरार पंचायत में प्रमुख अनिल पासवान ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। गेरुआ नदी में चेक डेम और सन्हौला सामुदायिक केंद्र को 20 बेड में जल्द अपग्रेड होने की बात कही।जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के सुझाव जानकर सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करना। उन्होंने कहा कि पुरुष अगर पढ़ता है तो एक व्यक्ति आगे बढ़ता है, लेकिन लड़की अगर पढ़ती है तो अपने साथ कई परिवार को आगे बढ़ती है। यही कारण है कि सरकार बेटी को आगे बढ़ाने और पड़ाने की बात लेती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति सात निश्चय सहित कई योजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि सरकार की योजना समाज को क्रांतिकारी बदलाव की ओर ले जा रही है।
उप प्रमुख निशा देवी ने आवेदन देकर गेरुवा नदी में चेक डेम, पंचायत समिति के लिए भवन और प्रखंड परिसर के पास मुख्य सड़क किनारे जनहित में दुकान खोलने का आग्रह किया। डी डी सी कुमार अनुराग ने कहा कि जो भी आवेदन मिले हैं उसका निदान जल्द ही कर दिया जाएगा। भागलपुर सिटी एसपी ने साइबर अपराध से बचने, थाना में महिला हेल्प लाइन का लाभ उठाने 112डायल कर पुलिस को आपात सूचना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व मुखिया विजय मंडल ने सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में कहा कि स्थानीय सहकारिता पदाधिकारी द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट मचा रखी है। रैयत और गैर रैयत के नाम पर योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी हो रही है। शिकायत करने के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल रही है।
एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह पूर्व मुखिया विजय मंडल मुखिया शोभा देवी सरपंच पति पवन मंडल पंचायत समिति राहुल कुलकर्णी प्रतिनिधि गौरी शंकर मतवाला मुखिया कुंज बिहारी चौधरी, शौकत अंसारी जिला परिषद नाजनी नाज सन्हौला प्रखंड अधिकारी बीपीआरओ कुणाल कुमार प्रखंड विकास अधिकारी अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार सन्हौला थाना प्रभारी राकेश कुमार और सभी पुलिस बल सहित जिला से आए डीपीआरओ आलोक कुमार और जिला के सभी विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी और सभी पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.