भागलपुर, 15 अप्रैल 2025:समीक्षा भवन, भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना और अधिक से अधिक लोगों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
योजना की मुख्य विशेषताएं:
- सोलर पैनल की क्षमता:
इच्छुक लाभार्थी 1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल योजना के तहत लगवा सकते हैं। - सरकारी सब्सिडी की राशि:
- 1 किलोवाट: ₹30,000
- 2 किलोवाट: ₹60,000
- 3 किलोवाट: ₹78,000
- गारंटी:
- सोलर पैनल: 25 वर्षों तक
- बैटरी: 5 से 10 वर्षों तक
बिजली खपत के अनुसार सोलर पैनल का चयन:
- 150 यूनिट तक खपत: 1 किलोवाट पैनल उपयुक्त
- 150 से 300 यूनिट तक खपत: 2 किलोवाट
- 300 यूनिट या उससे अधिक: 3 किलोवाट या उससे ऊपर का पैनल लगाया जा सकता है
सरकार खरीदेगी अतिरिक्त बिजली:
यदि उपभोक्ता द्वारा सोलर पैनल से अधिक बिजली का उत्पादन होता है, तो वह बिजली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी, जिससे उपभोक्ता को आर्थिक लाभ भी होगा।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा:
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजना की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हरित ऊर्जा को अपनाएं और बिजली पर निर्भरता कम हो। इस योजना के ज़रिए पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक बचत—दोनों को बढ़ावा मिलेगा।