ट्रैफिक जाम के कारण लोग परेशान रहते हैं। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग जाती है। जिससे लोगों का समय भी बर्बाद होता है लेकिन पटना में ट्रैफिक जाम की वजह से अगवा लड़की की जान बच गयी। डिक्की खोलकर अपहर्ताओं के चंगुल से वो किसी तरह भागी। हैरान कर देने वाला मामला पटना से सटे बिहटा के राघोपुर बाजार का है।
जहां कार सवार बदमाशों ने एक चौथी कक्षा की छात्रा का अपहरण उस वक्त कर लिया जब वो पैदल अपने घर जिनपुरा से स्कूल जा रही थी। बदमाशों ने लड़की को कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया और डिक्की में रखकर वहां से भाग निकले। तभी बिहटा के राघोपुर बाजार के पास भीषण जाम में कार घंटों फंसी रही। कार की डिक्की में बंद छात्रा को जब होश आया तो उसने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह डिक्की को खोल दिया और वहां से भाग निकली। लेकिन अपहर्ताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वहां से भागकर छात्रा बाजार गई और वहां से किसी के फोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी। बच्ची की मां ने तुरंत इसकी सूचना पहले स्कूल को दी फिर बिहटा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी। हालांकि बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि राघोपुर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पुलिस कर रही है। लड़की के मुताबिक अपहर्ताओं ने जिस कार से उसे अगवा किया था उस कार की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है। कार की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही बिहटा थाने में छात्रा की मां ने शिकायत दर्ज कर यह बताया कि उनकी दो बेटियां रोजाना पैदल ही घर से स्कूल जाती है। छोटी बेटी जब स्कूल जा रही थी तब कुछ कार सवार अपराधियों ने बेटी को रोककर पता पूछने लगा फिर मुंह पर कपड़ा सुंघाकर बेटी को बेहोश कर दिया और कार की डिक्की में बंद कर दिया। बच्ची को ले जाने के दौरान बदमाशों को यह पता नहीं था कि बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम लगा हुआ है। कार घंटों जाम में फंसी रही इसी बीच उनकी बेटी को होश आया और किसी तरह वो डिक्की से बाहर निकल गयी और बाजार में जाकर उसने घर पर फोन कर घटना की जानकारी। छात्रा की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।