Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीस महीनों से गायब हैं बड़े अधिकारी ….अब नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड

ByLuv Kush

जनवरी 24, 2025
CM Nitish Kumar jpg

बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी कर दिया है. कटिहार के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिमेष कुमार 29 अप्रैल 2023 से ही गायब हैं. वे कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है.

कटिहार के वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी कटिहार ने 27 दिसंबर 2023 को आरोप पत्र गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराया था. आरोप है कि तत्कालीन वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार 25 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक चिकित्सीय अवकाश पर जाने का आवेदन दिया. इसके बाद इन्होंने 28 अप्रैल को ई-मेल के माध्यम से एक माह के उपार्जित अवकाश पर जाने की सूचना दी. छुट्टी स्वीकृत कराए बिना गायब हो गए।

बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से कार्यालय में अनुपस्थित रहने के आरोप में इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई. इन्होंने जो जवाब दिया वह संतोष प्रद नहीं पाया गया. ये 29 अप्रैल 2023 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहना उनकी अनुशासनहीनता और मनमानेपन को दर्शाता है. ऐसे में इन गंभीर आरोपों को लेकर अनिमेष कुमार को निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भागलपुर आयुक्त कार्यालय होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *