Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सनसनीखेज मामला आया सामने, दशहरे पर प्रेमी जोड़े की शादी और उसी दिन प्रेमिका की हत्या

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2023
GridArt 20231025 153418877 scaled

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के पतला पोखर गांव में इंटर की छात्रा की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही बीए पार्ट वन के एक छात्र के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. दशहरे के अवसर पर दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन परिवार वालों को यह पसंद नहीं था. इसके बाद लड़की की हत्या की खबर सामने आई. फिलहाल पुलिस के संज्ञान में मामला आ चुका है और इसकी जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि गांव की छात्रा लक्ष्मी कुमारी और छात्र पुष्कर कुमार के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों परिवार के लोग इस संबंध को लेकर नाराज थे. इस बीच दशहरा के अवसर पर लक्ष्मी और पुष्कर मेला देखने कोरा गांव गए थे. दोनों की वहां मुलाकात हुई और वहीं मां दुर्गा को साक्षी मानकर देवी मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पुष्कर लक्ष्मी को लेकर अपने घर आ गया.

मिली जानकारी के अनुसार, शादी की बात सुनते ही पुष्कर के परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. लड़की के पिता का आरोप है कि लक्ष्मी के साथ मारपीट करते हुए उसे अपने मां-पिता के घर जाने के कहा, पर पुष्कर से शादी के बाद लक्ष्मी ससुराल में ही रहने की जिद करने लगी. इसके बाद लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को ले जाकर बगल के खेत में फेंक दिया गया.

इधर, मेला देखकर वापस नहीं लौटने लक्ष्मी के परिवार वाले परेशान थे. आज सुबह खेत में शव फेंके जाने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटी और और शव की पहचान लक्ष्मी के रूप में की गयी. इसके बाद लक्ष्मी के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करते हुए दहाड़ मार कर रोने लगे. इसकी सूचना पुलिस वालों को दी गयी. लक्ष्मी के परिवालों वालों ने उसके प्रेमी और उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

इस संबंध में घोसी के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रमेश बिंद के परिवार द्वारा इस लड़की की हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. इस घटना के बाद आरोपी और उसके परिवार वाले फरार हो गए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *