डिसमिल जमीन के लिए दो भाइयों को तलवार से काटा
वहीं, अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। जबकि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। यह घटना सरसी थाना क्षेत्र के बलुआ का बताया जा रहा है। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस दौरान दोनों जख्मी भाइयों की मौत हो गयी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अब पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। मृतक की पहचान लक्ष्मण राम के बेटे राजेंद्र राम और उपेंद्र राम के रूप में हुई है। जबकि मृतक की बहन सुमन देवी और विशेखा देवी समेत जीजा संटू राम जख्मी है। मृतक की बहन सुमन देवी ने बताया कि कचहरी बलुआ गांव में उसके पिता लक्ष्मण राम के नाम से 2 डिसमिल वास्तविक जमीन का पर्चा था।
यह जमीन 1999 से ही उनके नाम थी. 2005 में गांव के ही दबंग पांचू राम, वीरेंद्र राम और उसके भाइयों ने घर से दस्तावेजों की चोरी करके फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा ली. इसी समय से ये विवाद चल रहा है। राजेंद्र राम घर के आंगन में लगे चापाकल की मरम्मत कर रहा था इसी दौरान पड़ोसी पांचू राम समेत अन्य आरोपित घर आ धमके। उनके हाथों में तलवार, दबिया, खंती और कुदाल था।
इधर, मृतक की बहन ने बताया कि उसका पति सिंटू राम और दूसरा भाई उपेंद्र राम और बहन विशेखा देवी गंभीर रूप से इस हमले में जख्मी हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उपेंद्र राम ने भी दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मृतक की बहन ने बताया कि हमलावर पहले बड़े भाई राजेंद्र राम को उठाकर आंगन से बाहर ले गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.