विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी भागलपुर के तत्वाधान में सात दिवसीय युवा नेतृत्व विकास शिविर का किया गया आयोजन

Bhagalpur

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी भागलपुर विभाग के तत्वाधान में दिनांक 1 जून 2024 से 7 जून 2024 तक स्थानीय पूरनमल बाजोरिया शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेगा कोठी भागलपुर में सात दिवसीय युवा नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर व विभिन्न महाविद्यालय जैसे टी एन बी, मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समापन सत्र में समय दान की आहुति में 50% छात्र -छात्राओं ने  स्वेच्छा से केंद्र के कार्य में सहयोग के लिए अपनी सहमति दी। विवेकानंद केंद्र मनुष्य निर्माण से राष्ट्रीय पुनरुत्थान हेतु देश के प्रत्येक मनुष्य में अंतर निहित देवत्व के प्रकटीकरण हेतु सतत प्रयत्नशील है।

इसी कड़ी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वामी जी के विचारों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व विकास की योजना बनाते हुए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है।

शिविर में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विद्वानों द्वारा बौद्धिक वर्ग में अपने विचारों से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। विचार प्रस्तुत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर राज भूषण प्रसाद , विजय कुमार वर्मा ,डॉक्टर मिहिर मोहन मिश्रा “सुमन” डॉ अमिता मोहित्रा ,डॉक्टर अशोक कुमार , शिवेश दत्त मिश्र ,डॉक्टर अंशुमन, जीवनवर्ती बिहार झारखंड प्रांत संगठन कमलकांत जी पटना विभाग से धर्मदास रांची विभाग से चिराग परमार के साथ साथ बॉबी दीदी , सेवाव्रती निर्मला दीदी, गौतम भैया ,प्रो. भोला कुंवर , राजेश गोयल की उपस्थिति रही।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.