बिहारशरीफ। सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में गुरुवार की रात किराना दुकान में चोरी करने घुसे बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से दुकानदार पर हमला कर दिया और उसकी बायीं आंख फोड़ डाली। चोरों के दुकान में घुसने की आहट से दुकानदार स्वर्गीय नारायण लाल के पुत्र अशोक प्रसाद जग गए और हिम्मत जुटाकर एक को धर दबोचा। दो अन्य भाग निकले। एक के पकड़े जाने से अन्य की भी पहचान होने के भय से भाग रहे दो बदमाश लौटे और सभी ने मिलकर दुकानदार हमला कर दिया।
बिहारशरीफ में दुकानदार की फोड़ी आंख


Related Post
Recent Posts