Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चाय की चुस्की, तिलकुट का स्वाद और आमजन से संवाद, नौबतपुर में ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ का फिर दिखा अलग अंदाज

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
IMG 0802

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जब वे नौबतपुर के एक स्थानीय दुकान पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की लेते नजर आए। ठेठ ग्रामीण परिवेश में बैठकर आम लोगों की तरह चाय पीते और तिलकुट का स्वाद लेते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

ACS सिद्धार्थ का आमजन से जुड़ाव

एस सिद्धार्थ ने चाय की दुकान पर बैठे-बैठे दुकानदार और अन्य लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और शिक्षा व्यवस्था और उसे सुधारने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा नीति और इसके सुधारों को लेकर भी कुछ बातें साझा कीं।

 

पारंपरिक स्वाद का भी लिया आनंद

चाय के साथ उन्होंने बिहार की पारंपरिक मिठाई तिलकुट का भी स्वाद चखा। तिल और गुड़ से बनी यह मिठाई सर्दियों में खासतौर पर खायी जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र का प्रसिद्ध व्यंजन है, जिसे देखकर डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इसे खाने की इच्छा जताई।

सहजता ने जीता दिल

डॉ. एस. सिद्धार्थ का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। आमजन से जुड़े रहने और स्थानीय जीवनशैली में घुल-मिल जाने की उनकी सहज प्रवृत्ति ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया। स्थानीय दुकानदारों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उनकी इस सादगी की सराहना की।

NDimg64b7d7b6fb0c4756aeba95a58fc3d2bb16

 

शिक्षा व्यवस्था पर बोले ACS

बातचीत के दौरान डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बिहार में शिक्षा सुधार पर जोर देते हुए कहा कि बिहार सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

NDimga51ca9c6b02a493488ccf5032afd79f011

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

डॉ. एस. सिद्धार्थ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उनकी सादगी और सरलता की खूब तारीफ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो अधिकारी जब जमीनी हकीकत से जुड़े रहते हैं, तभी नीतियों का सही तरीके से क्रियान्वयन होता है।

हमेशा सुर्खियों में रहते हैं IAS एस. सिद्धार्थ

गौरतलब है कि IAS अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ अपनी सादगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल में ही सड़क किनारे एक नाई से उन्हें बाल कटिंग करवाते देखा गया था। इस दौरान बाल काटने वाले नाई को भी इसकी भनक नहीं लगी कि उनकी कुर्सी पर बैठा शख्स कौन है? उसे ये नहीं पता था कि सड़क किनारे बाल और दाढ़ी बनवा रहा शख्स बिहार सरकार की बेहद पावरफुल कुर्सी पर बैठने वाले IAS डॉ. एस. सिद्धार्थ हैं।

NDimga8139175c62943b48e77ec814af6230412

सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब होती हैं वायरल

वे अक्सर पटना की सड़कों पर रिक्शों की सवारी करते भी दिख जाते हैं। उनकी कई तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी सड़क किनारे जमीन पर बैठकर आम लोगों की तरह चाय पीते उन्हें देखा जा सकता है तो कभी सड़क किनारे ठेले पर नाश्ता करते। वहीं, ठेले वाले के बर्तन से पानी लेकर पीते उनकी तस्वीर भी सामने आयी थी। वे कई मर्तबा सब्जी मंडी में भी दिख जाते हैं। हाथों में हरी सब्जी से भरा थैला लेकर खुद खरीदारी करते नजर आते हैं।

NDimg8bc70652abe243978303951d851bd66d13

सड़क किनारे कचौड़ी-जलेबी खाते दिख जाते हैं एस. सिद्धार्थ

IIT से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री पाने वाले डॉ. एस. सिद्धार्थ इससे पहले गया में आमलोगों की तरह कचौड़ी-जलेबी और गोलगप्पे खाते नजर आए थे। वह रिक्शा वाले संग घूमते और बात करते भी दिखते हैं।

NDimg27468c820e35471384492012211f598d14

प्लेन उड़ाने के हैं शौकीन

बिहार के IAS अधिकारी एस. सिद्धार्थ प्लेन उड़ाने के भी शौकीन हैं। उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली है। पिछले साल ही उन्होंने एक पिक्चर भी शेयर की थी और प्लेन उड़ाने का अनुभव साझा किया था।

NDimgb55b1ad1570c4348a6eac7a040fff4ef15

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *