अमरपुर (बांका)। कुल्हरिया गांव की निर्मला के आंसू थामे नहीं थम रहे। उसे क्या पता था कि नियति में क्या लिखा है..? जिस बच्ची को नौ माह गर्भ में रखा, मातृत्व सुख के अनुभव से परिचित हुई, वह उसी के हाथों से छिटकेगी और उसी की आंखों के सामने उस नन्हीं सी जान की जान चली जाएगी।
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हरिया गांव के समीप मंगलवार को ऑटो से गिरकर छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पांचू दास की पत्नी निर्मला देवी अपनी छह माह की बीमार बेटी मिठी कुमारी का इलाज कराने रतनगंज गई थी। वहां से वह ऑटो से अपने घर वापस लौट रही थी। कुल्हरिया गांव के समीप रहीमगंज चौक पर पहुंचते ही अचानक बच्ची अपनी मां की गोद से छिटककर सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही उसी ऑटो का पहिया बच्ची के शरीर पर चढ़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।