बिहार में आयुष्मान कार्ड के लिए 23 सितंबर से चलेगा विशेष अभियान
यदि अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो इसे बनवा लें। क्योंकि पटना में सोमवार 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक कैंप लगने वाला है। जहां जाकर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों का बनाया जाएगा। जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर कल से शिविर लगाया जाएगा। जहां राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जाना होगा। राशन डीलर की दुकान पर बैठे कर्मी आपका डिटेल ऑनलाइन भरेंगे जिसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश SDO और BDO को दिया गया है। इसे लेकर राशन दुकानों पर शिविर लगाया जाएगा जहां कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। लाभार्थियों को शिविर में आकर आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की गयी है।
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष हरेक परिवार को 5 लाख का निशुल्क चिकित्सा लाभ मिलता है। आयुष्मान कार्ड सिर्फ राशन कार्ड धारियों का ही बनाया जा रहा है। तीन दिन के लिए फिर से इसे बनाने का काम शुरू किया गया है। 23 से 25 सितंबर से तक इसे बनाने का काम चलेगा। यदि किसी लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है तो वो अपने-अपने डीलर के यहां पहुंचकर जल्द से जल्द इसे बना लें और इस योजना का लाभ उठाएं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.