Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गड्ढे में गिरी पटना से देवघर जा रही तेज रफ्तार कार, हादसे में अंदर बैठे तीन युवकों की मौत

GridArt 20240611 124038553

बिहार के जमुई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित अंडीडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद इसकी सूचना चंद्रमंडीह थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से तीनों शव को बाहर निकाला गया. वहीं दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

तीन युवकों की मौत: पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दी गई है. कार सवार तीनों युवकों की पहचान पटना के गोरीया टोला के रहने वाले अमन, संतोष और नवादा के गोरेलाल यादव है. सभी जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खादीग्राम निवासी डॉक्टर रामप्रसाद यादव के पुत्र पप्पु यादव के मित्र और संबंधी भी है।

तेज रफ्तार ने तीन जान: बताया जा रहा है कि कार सवार युवक पटना से देवघर की ओर जा रहे थे. तभी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित अंडीडीह गांव के पास कार की तेज रफ्तार होने के कारण वो नियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे कार पर सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जेसीबी से निकाली गई कार: वहीं सूचना पर पहुंचे चंद्रमंडीह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने जेसीबी के माध्यम से कार को सीधा किया. जिसके बाद तीनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार जो देवघर की और जा रही थी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

“इस हादसे में कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.”-लक्ष्मण कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading