झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में एक बड़ा हादसा होने से टला, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सैलून में घुसी, बाल-बाल बचे कई लोग, हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. घटना घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडुगरी चौक के समीप हुई जंहा आज सोमवार को एक सनसनीखेज घटना घटित हुई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए एक सैलून में जा घुसी। इस हादसे में सैलून कर्मी संजय माना और संचालक घोलटू प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि संजय माना के पैर में गंभीर चोट आई है, वहीं घोलटू के पैर में शीशा घुस गया है। इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
गनीमत रही कि कार चला रहा व्यक्ति इस हादसे में सुरक्षित बच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत घाटशिला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पंहुचाया। समाचार लिखे जाने तक कार मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।