पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, सात लोगों की मौत

AccidentAccident

पटना/मसौढ़ी। मसौढ़ी थाने के मसौढ़ी-पितमांस रोड पर नूरा कावर के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो और हाइवा सड़क किनारे 10 फीट नीचे पानी के गड्ढ़े में पलट गए। इस घटना में ऑटो चालक सहित सात सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

टेम्पो चालक की पहचान हांसाडीह गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। सवारों में विनय कुमार बिंद, रमेश उर्फ गुंगा बिंद, मतेन्द्र बिंद, उमेश बिंद, जितेंद्र बिंद शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। सभी डोरीपर गांव के रहने वाले थे। सभी ढलाई का काम कर ऑटो से अपने गांव वापस लौट रहे थे। फिलहाल गड्ढे में अन्य को ढूंढ़ा जा रहा है। पुलिस ने वाहनों को गड्ढा से निकालने के लिए जीसीबी मशीन बुलाई है। तलाशी के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डोरीपर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को रखकर रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि पानी के गड्ढे से वाहन और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, मसौढ़ी से रविवार की रात एक ऑटो मजदूरों को बिठाकर पितमांसा की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑटो में करीब नौ मजदूर बैठे थे। बताया जाता है कि ऑटो नूरा कावर के समीप पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे बेलगाम हाइवा ने गलत दिशा में जाकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। बाद में दोनों वाहन सड़क किनारे 10 फीट गड़्ढे में गिर गए। गड्ढे में करीब तीन फीट पानी भरा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी और धनरुआ पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस और जेसीबी को भी बुलाया गया। इसी बीच डोरीपर के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp