बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया।
दरअसल, देशभर में एक ओर जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। तो वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 4 साल की बच्ची को कुचल दिया है। इस घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। यह पूरा मामला बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड बिशुनपुर पकड़ी के पास का है।
वहीं, राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक 4 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया है। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की जांच के बाद ही कुछ साफ़ होगा।