तेज रफ्तार वैन ने मासूम बच्चे को रौंदा, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

IMG 4422 jpeg

बिहार की सड़को पर मौत दौड़ रही है। हर दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं और असमय ही लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना बेगूसराय से सामने आई है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल, वीरपुर-संजात पथ पर सड़क दुर्घटना में घायल वीरपुर के एक 6 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नीरज यादव के 6 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विशाल अपने घर की तरफ सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

आनन-फानन में विशाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है।