बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि वाहन को चालक लेकर भागने में सफल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पिता-पुत्र की हत्या कर हादसा का रूप दिया जा रहा है. घटना भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास की है. मृतक संतोष कुमार और पुत्र सनी कुमार रहुई थाना क्षेत्र खाजे एतवारसराय गांव के निवासी थे।
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व संतोष कुमार का पुत्र सनी कुमार सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. जिसके बाद काफी दिनों से इलाज चल रहा था. उसी इलाज के क्रम में पिता संतोष कुमार पुत्र को मॉर्निंग वॉक पर लेकर हर रोज की तरह निकले थे. भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया।
दुर्घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।