तेज रफ्तार वाहन ने युवक को 20 फीट दूर तक घसीटा, मौत
कहलगांव। घोघा थाना क्षेत्र के एनएच 80 के पक्कीसराय गांव के पूर्वी छोर पर एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी वरुण दास (25), पिता कृत्यानंद दास के रूप में की गई। घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरुण मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपने बच्चों के साथ सड़क पर टहल रहा था, तभी भागलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर वरुण को घसीटते हुए करीब 20 फीट तक ले गई। इस क्रम में वाहन एक निर्माणाधीन नाले के ऊपर जाकर अटक गया। स्कॉर्पियो में दूल्हा-दुल्हन सवार थे, जो शादी करके वापस मेहरमा जा रहे थे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
पांच घंटे तक रहा एनएच जाम
डॉक्टरों द्वारा वरुण को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर, सुबह नौ बजे से मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क हादसे और जाम की सूचना पाकर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, घोघा थाना दरोगा शशि भूषण, एसआई नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समुचित सहयोग का आश्वासन देकर दोपहर करीब दो बजे जाम को समाप्त कराया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे भारी परेशानी हुई।
बिजली के खंभे में बाइक सवार ने मारा धक्का, घायल
सुल्तानगंज/सबौर। सुल्तानगंज-मुंगेर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के कमरगंज के समीप एक बाइक चालक ने बिजली के खंभे में धक्का मार दिया। जिससे बाइक चालक गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक सौरभ कुमार (23) बरियारपुर को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाए जाने पर चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया। घटना सोमवार रात की है। उधर सबौर थाना क्षेत्र के सबौर एनएच 80 पर मंगलवार की देर शाम खानकित्ता के समीप यात्री से भरा ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा पर सवार यात्री घायल हो गए। जिसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल नीरज कुमार हरदेवचक पीरपैंती, बबुआ यादव एवं संतोष कुमार सबौर के निवासी हैं। इनदोनों को भी चोट आई है। सबौर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.