‘एक सितारे का जन्म’ : ट्रंप ने बांधे मस्क की तारीफों के पुल

Musk trump

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, ने बुधवार को एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका को उनके रूप में एक ‘नया सितारा’ मिला है। उन्होंने इस दौरान अरबपति बिजनेसमैन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों के बीच अपनी विक्ट्री स्पीच में उन्होंने एक्स के मालिक को ‘सुपर जीनियस’ कहा।

बता दें ट्रंप ने जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी विक्ट्री स्पीच दी।

ट्रंप ने कहा कि मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस ने पिछले महीने दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में आए तूफान हेलेन के दौरान ‘बहुत से लोगों की जान’ बचाने में मदद की।

ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, “मैंने एलन से कहा कि उन्हें उत्तरी कैरोलिना में इसकी बहुत, बहुत सख्त जरूरत है, क्या आप इसे उपलब्ध करा सकते हैं? उन्होंने इसे वहां इतनी तेजी से उपलब्ध कराया; जो अविश्वसनीय था। इसने बहुत से लोगों की जान बचाई।”

मस्क को ‘विशेष व्यक्ति’ कहते हुए ट्रंप ने कहा: ‘हमें अपने प्रतिभाशाली लोगों की रक्षा करनी होगी, हमारे पास वे बहुत से नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, “हमारे पास एक नया सितारा है… एक सितारा पैदा हुआ है – एलन!”

मस्क पूरे राष्ट्रपति अभियान के दौरान ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं। बुधवार को मस्क ने ट्रंप को तब बधाई दी जब वह कुछ महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स में जीत के बाद बहुमत के करीब पहुंच गए थे।

टेक अरबपति ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिका के लोगों ने आज रात डोनाल्ड ट्रंप को बदलाव के लिए एकदम स्पष्ट जनादेश दिया है।” उन्होंने आगे लिखा, “अमेरिका बिल्डरों का देश है। जल्द ही, आप निर्माण करने के लिए स्वतंत्र होंगे। भविष्य शानदार होने वाला है।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.