आजकल प्यार के अजब-गजब किस्से खूब सुनने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला सहरसा से सामने आया है, जहां इश्क का शुमार तीन बच्चों के पिता पर इस कदर चढ़ा कि उन्होंने पांच बच्चों की मां के साथ शादी रचा ली। दरअसल, सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।
मामला एक ऐसे शख्स से जुड़ा है, जो पहले से शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था, लेकिन इश्क में इस कदर डूबा कि उसने पांच बच्चों की मां से शादी रचा ली। राजेश कामत और रेखा देवी की प्रेम कहानी आंखों ही आंखों में शुरू हुई और धीरे-धीरे बातचीत तक पहुंच गई। प्रेम का जुनून ऐसा बढ़ा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, जब पहली पत्नी मीना देवी को इस बारे में पता चला, तो बवाल मचा हुआ है।
मीना देवी ने अपने पति को दूसरी पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद सौरबाजार के डिगा चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बीच सड़क पर ही पहली पत्नी ने अपने पति और उसकी नई दुल्हन पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी। राहगीर भी इस नज़ारे को देखकर रुक गए—कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो कुछ तमाशबीन बनकर मजा लेने लगे।
पहली पत्नी मीना देवी का कहना है कि पति ने तीन बच्चों के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली, जबकि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी कराई थी, लेकिन उनके पति को इसकी कोई परवाह नहीं रही।
वहीं, दूसरी पत्नी रेखा देवी अपने बच्चों के साथ पति के घर पहुंची, तो पहली पत्नी का गुस्सा और भड़क गया। स्थिति ऐसी बन गई कि मीना देवी अपने बच्चों को लेकर सीधे थाना पहुंच गई और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। इस बीच, राजेश कामत का कहना है कि वह अपनी दोनों पत्नियों और सभी बच्चों को साथ रखना चाहता है। अब इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल यह प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.