पटना में दिखा शराबबंदी का अजब नजारा, सीएम नीतीश के कार्यक्रम के दौरान नाले में गिरा नशे में धुत युवक

IMG 1266IMG 1266

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के अंतिम दिन पटना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी का अजब नजारा देखने को मिली है। सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से ठीक पहले शराब के नशे में धुत युवक कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद नाले में जा गिरा। युवक के नाले में गिरने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।

दरअसल, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि जबतक जनता से किए पुराने वादों को पूरा नहीं कर देते जनता के सामने वोट मांगने नहीं जाएंगे। सरकार द्वारा राज्य मे चलाई जा रही याजनाओं का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 23 जनवरी को प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी, जो करीब एक महीने के बाद 21 फरवरी को पटना में खत्म हो गई।

इस बीच मुख्यमंत्री राज्य के अलग-अलग जिलों में गए और वहां चलाई विकास योजनाओं का हाल जाना। जिस जिले में उन्हें थोड़ी सी भी कमी दिखी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चुनाव से पहले सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान सीएम ने विभिन्न जिलों में करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। 31 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा समाप्त हो गई।

प्रगति यात्रा के अंतिम दिन पटना में सीएम के कार्यक्रम के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर में योजनाओं के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक कार्यक्रम स्थल के पास स्थित बड़े नाले में जा गिरा। जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को हुई, उनमें हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी नाले के पास पहुंचे और किसी तरह से युवक क नाले से बाहर निकाला। युवक को नाले से निकालने के बाद युवक को वहां से भगा दिया गया हालांकि यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद लोग शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं।

whatsapp