एनआईटी बिहटा में आंध्र प्रदेश निवासी छात्रा ने की आत्महत्या
पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन एनआइटी (राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान) परिसर के महिला छात्रावास में छात्रा पल्लवी रेड्डी ने शुक्रवार की रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
इससे आक्रोशित बिहटा और पटना दोनों एनआइटी के छात्र सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे। हाथ में तख्ती लेकर छात्र एनआइटी गेट पर बैठ गए और नारेबाजी की।
आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन देर रात तक वे धरने पर डटे रहे। आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका है। हादसे के बाद से एनआइटी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे।
एनआइटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी रेड्डी हैदराबाद के आनंदपुरा की रहने वाली थी। दो महीने पहले उसे बिहटा स्थित निर्माणाधीन परिसर के छात्रावास में शिफ्ट किया गया था। छात्रों का आरोप है कि पर्याप्त सुविधाएं न होने के बावजूद छात्राओं को हास्टल में शिफ्ट कर दिया गया है।
आत्महत्या का कारण तलाश रही पुलिस
हालांकि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दी है।इधर छात्रा के आत्महत्या के बाद पटना स्थित एनआईटी पटना के निर्देशक के आवास पर भी एनआईटी कैंपस के तमाम छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.