बिहार में शिक्षा विभाग की लाख सख्ती के बावजूद कुछ शिक्षक ऐसे कारनामें कर दे रहे हैं कि पूरा विभाग चर्चा में आ जा रहा है। बिहार के स्कूलों में हाजरी बनाकर गायब रहने का मामला कोई नया नहीं है बल्कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं लेकिन भागलपुर से जो वाक्या सामने आया है उसमे शिक्षक खुद तो फेरे में फंसे ही हेडमास्टर साहब को भी अपने चपेटे में ले लिया है। अब दोनों की नौकरी पर तलवार लटक रही है।
दरअसल, पूरा मामला नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक स्कूल कंचनपुर कदवा का है, जहां हाजरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले दो शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है और दोनों के ऊपर गाज गिरना तय माना जा रहा है। स्कूल के शिक्षक की गलती का खामियाजा अब हेडमास्टर को भी भुगतना पड़ेगा।
स्कूल के शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल बीते 15 फरवरी को अटेंडेंस बनाने के बाद स्कूल से गायब हो गए थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने पत्र जारी कर दोनों शिक्षकों से 24 घंटा के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। अधिकारी ने दोनों शिक्षकों के गायब रहने की सूचना पर इसकी जांच कराई थी। जांच में दोनों पर लगे आरोप सही पाए गए थे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर राजकमल से जवाब मांगा कि अटेंडेंस बनाने के बाद जब स्कूल का शिक्षक गायब था को इसकी सूचना उन्होंने विभाग को क्यों नहीं दी थी जबकि विशिष्ठ शिक्षक राजाराम साह से पूछा गया कि किन परिस्थितियों में वह हाजरी बनाकर स्कूल से अनुपस्थित रहे, इसका कारण स्पष्ट करें। पदाधिकारी ने कहा है कि दोनों ने अगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।