बिहार में कार्यरत उत्तरप्रदेश निवासी शिक्षिका 5 पांच दिन से लापता

16 12 2023 missing 2360612216 12 2023 missing 23606122

बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत उत्तरप्रदेश की एक शिक्षिका पिछले 5 दिन से कथित रूप से लापता है।

कैमूर पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात्रि जारी एक बयान के अनुसार, कुदरा थाना अंतर्गत घटांव गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत 25 वर्षीय अनीता यादव 23 अगस्त से लापता है। कैमूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सोनारी गांव की रहने वाली अनीता की तस्वीर जारी की और आमजन से उसकी तलाश में मदद करने की अपील की। पुलिस ने अनीता के भाई रमेश यादव की शिकायत पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की।

रमेश यादव के अनुसार, उसकी बहन अनीता यादव कुदरा में एक किराए के मकान में रहती है और वह 23 अगस्त को मकान मालिक को बताकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। रमेश यादव ने अपनी बहन के अपहरण की आशंका जताई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp