भागलपुर : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर सन्हौला बाजार के थाना के सामने बुधवार की अहले सुबह घने कोहरे के बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार फेकनी देवी (45 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक बालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांका जिला के घोरैया थाना अंतर्गत कचराती निवासी एक ही परिवार के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने बंगाल जा रहे थे। सभी ऑटो में सवार होकर घोघा स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान घोघा की ओर से तेज गति में आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और सभी यात्री सड़क पर गिर गए। फेकनी देवी पति सुरेंद्र गोस्वामी के सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं हादसे में श्रेयांश कुमार (3 वर्ष) पिता दिनेश मंडल, यशोदा देवी (45 वर्ष) पति महेश मंडल और सीमा कुमारी (22 वर्ष) पति दिनेश मंडल घायल हो गए। घायलों को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सीमा कुमारी की हालत गंभीर देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।
मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है। मृतका के पति सुरेंद्र गोस्वामी ने तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे ऑटो और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।