ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बाइक सवार को वनवे में जाने से किया मना
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां ड्यूटी में तैनात एक ट्रैफिक के सिपाही ने एक बाइक सवार को वन वे में जाने से किया माना तो बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस की जमकर कर दी। उसके बाद इस घटना को लेकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। उसके बाद आरोपी को हिरासत में ली लिया गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता के मंदिर के समीप का है। जहां वन वे में एक बाइक सवार अपनी बाइक लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। जिसको पहले वहां ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान संजय कुमार ने वन वे में गाड़ी ले जाने से मना किया था। पूरे मामले को लेकर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के द्वारा बाइक सवार अभिषेक कुमार के खिलाफ नगर थाने की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने अभिषेक कुमार को अपने हिरासत में लेते हुए उसके बाइक को भी जप्त कर लिया है।
वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचालु बनाए रखने हेतु नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के समीप ट्रैफिक जवान संजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति वन वे में घुसने की कोशिश कर रहा था जिसको ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान के द्वारा मना किया गया। जब बाइक सवार ने ट्रैफिक जवान की बात को नहीं माना तो ट्रैफिक जवान ने उस बाइक सवार को रोक दिया जिससे नाराज बाइक सवार के द्वारा ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के साथ मारपीट किया गया है।
जिसके कारण ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार जख्मी हो गया इसके बाद उसे बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा साथ ही उन्होंने इस तरह के लोगों के लिए सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि ड्यूटी में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अगर अभद्र व्यवहार किया जाता है तो फिर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.